मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली में क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। नावागंतुक कोतवाल एवं क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधियों के आमने सामने रूबरू हुए। आगामी पर्व दीपावली में होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। क्षेत्रधिकारी ने पर्व में अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात की है।
मंगलवार को कोतवाली परिसर में क्षेत्रधिकारी अरुण कुमार नौहवार की अध्यक्षता में क्षेत्र के सभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। नवागंतुक कोतवाल संजय कुमार और क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों और जनप्रतिनिधि रूबरू हुए। क्षेत्रधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने मौजूद सभी लोगों से आगामी पर्व दीपावली में होने वाली किसी भी समस्या के बारे में जानकारी हासिल की और सभी से आपसी सौहार्द के साथ दीपावली मनाने की अपील की। इस दौरान क्षेत्रधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने मौजूद सभी से किसी भी अपराध और अन्य मामले सम्बन्धी के बारे में पूछा इसपर पुरवार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि उनकी ग्राम सभा के पूरे गुरु दयाल गांव में शराब के ठेके के पास सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ी किया जाता है जिससे आवागमन के साथ ही लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न होती रहती है। इसपर साथी ग्राम ने भी मुहर लगाई है। इसके साथ ही जसौली ग्राम प्रधान मोहम्मद शमशाद ने बताया कि बीते 15 मार्च को उनकी ग्राम पंचायत भवन में चोरों ने कंप्यूटर समेत जरूरी दस्तावेज पार कर दिए थे। जिसमें अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सभी समस्याओं को सुनकर क्षेत्रधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने प्रभारी निरक्षक संजय कुमार को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि पर्व में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। किसी भी अराजक व्यक्ति द्वारा अराजकता फैलाई गई तो उसपर कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। सभी से आपस में सौहार्दपूर्ण पर्व मनाने की अपील की