अयोध्या में सड़क निर्माण में की गई अनियमितता परिक्रमा मार्ग धंसा
सशक्त न्यूज नेटवर्क
अयोध्या। परिक्रमा मार्ग पर सीवर निर्माण में लापरवाही का बड़ा असर दिखाई दिया है। निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की वजह से सड़क पूरी तरह बैठ गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार परिक्रमा मार्ग का निर्माण हुए कुछ ही माह हुए थे, लेकिन सीवर लाइन डालते समय हुई तकनीकी और संरचनात्मक लापरवाही के चलते सड़क अचानक धंस गई। घटना के बाद संबंधित निर्माण एजेंसी हरकत में आई और क्षतिग्रस्त हिस्से को बैरिकेड कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है।
सड़क धंसने से क्षेत्र में आवाजाही प्रभावित है और राहगीरों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों से दोषी एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इंजीनियरिंग टीम नुकसान का आकलन कर पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में जुटी है।