Categories: अपराध

अयोध्या के राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश

सशक्त न्यूज नेटवर्क
अयोध्या। राम मंदिर परिसर में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। एक मुस्लिम युवक राम मंदिर के दक्षिणी परकोटे के पास नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था, हालांकि वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका।

युवक को रोकने का प्रयास किया गया तो वह संप्रदाय विशेष के नारे लगाने लगा। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे धर दबोचा और थाना रामजन्मभूमि पुलिस के हवाले कर दिया। थाने में पुलिस और खुफिया एजेंसियां युवक से पूछताछ कर रही हैं। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है।

आरोपी युवक कश्मीर का बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच में घंटा से छुट्टी हुई है। लोगों ने युवक पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

वहीं, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है, साथ ही वह कहां से और कैसे राम मंदिर में पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है।

More From Author

You May Also Like