• Sun. Nov 9th, 2025

Sashakt News

सशक्त न्यूज़- सच्ची और सशक्त ख़बर

अमेरिका प्रवासी शशिकला सिंह के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय योग शिविर

News Desk

ByNews Desk

Nov 4, 2025
IMG 20251104 WA0305 अमेरिका प्रवासी शशिकला सिंह के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ तीन दिवसीय योग शिविर

नीरज शुक्ल।

मातृभूमि सेवा मिशन सिर्फ योग का मंच नहीं, यह समाजसेवा, संस्कार संवर्धन और आध्यात्मिक क्षेत्र में अग्रणी  : प्रदीप पांडेय

रायबरेली। मातृभूमि सेवा मिशन इकाई रायबरेली के तत्वावधान में ऐतिहासिक शहीद स्मारक ट्रायंगल स्थल पर तीन दिवसीय विशेष नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन श्रद्धा, उत्साह और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ।

इस शिविर का नेतृत्व अमेरिका प्रवासी (एनआरआई) एवं मूलतः भारत की निवासी श्रीमती शशि कला सिंह ने किया, जिन्होंने तीन दिनों तक योगासन, प्राणायाम और ध्यान, साधना के माध्यम से साधकों को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन का मार्ग दिखाया। शशि कला सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि“योग शरीर, मन और आत्मा के समन्वय की वह साधना है, जो जीवन को समग्रता में जीना सिखाती है।

 

मातृभूमि सेवा मिशन से मेरा आत्मिक जुड़ाव है और मैं सदैव इस मिशन के कार्यों से जुड़ी रहूंगी। उन्होंने तीन दिवसीय योग सत्र में उन्होंने सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी तथा ध्यान के गूढ़ प्रयोगों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास केवल व्यायाम नहीं, बल्कि आत्म-संवर्धन का विज्ञान है। शशि कला ने साधकों को जीवन में योग को दैनिक अनुशासन के रूप में अपनाने का आह्वान किया।

 

कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि मातृभूमि सेवा मिशन केवल योग का मंच नहीं, यह समाजसेवा, संस्कार संवर्धन और आध्यात्मिक जागरण का एक जीवंत आंदोलन है। इस संस्थान के प्रेरणा स्रोत हरियाणा के धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र के संस्थापक डॉ श्री प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत संचालित हो रहा है, जो स्वस्थ और सजग समाज निर्माण का संकल्प लिए आगे बढ़ रहा है।

 

मातृभूमि सेवा मिशन का यह आयोजन केवल स्वास्थ्य साधना तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह आत्मजागरण, सामाजिक एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत प्रेरक आयोजन बन गया। रायबरेली की इस पवित्र धरती पर योग की अलौकिक ऊर्जा ने साधकों में नई चेतना और आत्मबल का संचार किया, जिससे नगरवासियों में योग के प्रति गहरी जागरूकता और उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ।

शिविर का संचालन मिशन की वरिष्ठ योग प्रशिक्षिका सोनम गुप्ता और राज अग्रहरी द्वारा किया गया। पूरे कार्यक्रम का संयोजन सोनम गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ, जबकि समापन सत्र का संचालन राज अग्रहरी ने प्रभावशाली ढंग से संपन्न कराया।  तीनों दिनों तक शहीद स्मारक परिसर योग ही जीवन है के संदेश से गूंजता रहा।तीसरे दिन इकाई के मंडल अध्यक्ष भगवत प्रताप सिंह शामिल हुए। मातृ भूमि सेवा मिशन इकाई परिवार की ओर से शशि कला सिंह को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर देवेंद्र नाथ मिश्रा, दिनेश मिश्रा, रेनू मिश्रा, अतुल पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, माया देवी, प्रकाश, राकेश यादव, अनुज यादव, सौरभ, केके वर्मा,अर्जुन, आरती , शिवेंद्र गुप्ता और, कल्लू राम अग्रहरि, अमित सहित अनेक गणमान्य साधक उपस्थित रहे।

Related posts:

अंकित राज कृष्णा ग्रुप बरेली के कलाकारों ने मोहा मन

न्यूज़ नेटवर...
Saturday November 8, 2025

टीईटी के खिलाफ़ 24 नवंबर को जंतर-मंतर पर रायबरेली जिले के शिक्षक करेंगे प्रदर्शन

न्यूज नेटवर्...
Saturday November 8, 2025

डलमऊ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूम रहे लोग

न्यूज नेटवर्...
Friday November 7, 2025

महोत्सव में दिखी कला संस्कृति और विरासत की सांक्षी झलक

  &n...
Thursday November 6, 2025

सफलतापूर्वक मेला संपन्न कराने को लेकर महामंडलेश्वर ने दी बधाई

न्यूज़ डेस्क...
Wednesday November 5, 2025

मां गंगा की आरती के साथ शुरू हुआ कार्तिक पूर्णिमा प्रांतीय मेला

नीरज शुक्ल ...
Tuesday November 4, 2025

ग्रामीण संस्कृति की प्राचीनता व आधुनिकता की अनुभूति कराता है डलमऊ का कार्तिक पूर्णिमा मेला

  न्यू...
Tuesday November 4, 2025

सामूहिक यज्ञाेपवीत संस्कार में शामिल हुए 101 बटुक, महामंडलेश्वर ने दिया आशीर्वाद

  न्...
Monday November 3, 2025

प्राकृतिक चित्रकारी से आकर्षक बनाए गए गंगा घाट

  नी...
Sunday November 2, 2025