रायबरेली: अमेठी में पूरे परिवार की हत्या के मामले को लेकर शुक्रवार को पूरा दिन सुर्खियों में रहा। हत्या किए जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए अमेठी के सांसद के एल शर्मा मृतक के पैतृक गांव गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामा पुर पहुंचे और मृतक शिक्षक के पिता से मामले की विस्तृत जानकारी ली और शोक-संवेदना व्यक्ति की उन्होंने कहा कि बड़े गंभीर अपराध हो रहे हैं।
मृतक शिक्षक की पत्नी ने शहर कोतवाली में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस संवेदनशील होकर त्वरित कार्रवाई करती तो यह घटना न होती। सांसद के एल शर्मा ने जिले के सांसद राहुल गांधी से पीड़ित पिता की फोन पर बात कराई । विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान पीड़ित को न्याय व दोषियों को सज़ा दिलाने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।