न्यूज़ डेस्क: अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कपूरचंदपुर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लोगों का कहना है कि सुबह हाईवे पर खराब खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप पीछे से जा घुसी । टक्कर इतनी भयानक थी कि पिकअप पर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर और क्लीनर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर को गाड़ी से बाहर निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया। दोनो की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
मृतकों की पहचान असगर अली पुत्र अमीरुद्दीन (40) निवासी मजरुआ, थाना हरगांव जनपद सीतापुर व साजिद के रूप में हुई है। जबकि, राजी अहमद, निवासी लहरपुर, सीतापुर और आफताब, लहरपुर, सीतापुर गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।