Categories: अपराध

अमेठी में जमीनी विवाद को लेकर महिला की हत्या

सशक्त न्यूज नेटवर्क
मुसाफिरखाना। पूरे मोहम्मद नवाज में जमीन विवाद के दौरान शिवपता की पिटाई से मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूरे मोहम्मद नवाज निवासी सुनीता कोरी के अनुसार बुधवार शाम करीब छह बजे जमीन को लेकर परिवार का गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर जयवर्धन कोरी और हर्षवर्धन कोरी के कहने पर गांव के ही एक व्यक्ति ने उनकी सास शिवपता पत्नी स्व. छोटेलाल को जमीन से संबंधित बातचीत के बहाने प्रधान के फार्म पर बुलाया। परिजनों ने वृद्ध महिला को वहां जाने से रोका, लेकिन वह बातचीत करने के लिए निकल पड़ीं। सुनीता कोरी भी उनके साथ चल दीं।

बताया गया कि जब दोनों रास्ते में केशवराम की दुकान से आगे कुछ दूरी पर पहुंचीं, तभी पहले से मौजूद लोगों ने लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से शिवपता पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वृद्ध महिला सड़क पर गिर पड़ीं। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुकी थीं। हमले के बाद आरोपी मौके से चले गए।

ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर जिला चिकित्सालय गौरीगंज रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने घटना को पूर्व नियोजित बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

More From Author

You May Also Like