बहराइच जनपद में जंगल में बसे इस गांव को दूसरी जगह बसाया जाएगा सीएम ने दिया आदेश

बहराइच जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को तीन बजे मोतीपुर डाक बंगला पहुंचे। यहां उन्होंने भरथापुर गांव के नाव हादसे के पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें चेक प्रदान किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक माह के अंदर गांव के सभी 118 परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। इसके लिए 21.56 करोड़ का बजट जारी कर दिया गया है।

गांव के सभी 118 परिवारों को आवास के साथ कृषि योग जमीन भी मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके अलावा जंगल में बसे अन्य लोगों के भी विस्थापन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विस्थापित करने के लिए सूची बनाकर भेजें । जल्दी कागजी कार्यवाही पूरी कर उन्हें भी जंगल से बाहर बसाया जाएगा।

More From Author

You May Also Like