Categories: हादसा

बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक की हादसे में मौत

 

न्यूज नेटवर्क।

बाराबंकी जनपद में सड़क हादसे में  युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद परिजनों की चीख पुकार से माहौल गंभीर हो गया। युवक अपने दोस्त के साथ बाइक से छोटी बहन की शादी का न्योता बांटकर घर लौट रहा था। बहन की शादी 19 नवंबर हो तय है।

पुलिस के मुताबिक जैदपुर कस्बा के निवासी शोएब (24) व शाकिर (25) बाइक से कोठी से जैदपुर की ओर जा रहे थे। इसी कोठी क्षेत्र में दौरान शिवाला पुरवा के पास सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर दोनों को सीएचसी कोठी पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने शोएब को मृत घोषित कर दिया। शाकिर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शोएब की पत्नी मरजीना बानो सदमें में हैं।

 

More From Author

You May Also Like