अपहरण किया 10 लाख वसूलने का था प्लान मगर चंगुल से भागा निकला किशोर
सशक्त न्यूज नेटवर्क
बाराबंकी। अमेठी जिले से किशोर का अपहरण कर बाराबंकी में बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की फिरौती वसूलने की तैयारी थी। लेकिन फिरौती मांगे जाने से पहले ही किशोर ने साहस का परिचय देते हुए खुद को आजाद किया बल्कि उसी की सक्रियता से ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोच लिया।हैरत की बात यह कि अपहरण का मास्टर माइंड किशोर का पड़ोसी ही निकला। पुलिस ने रविवार को पूरी साजिश का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी दक्षिणी रितेश कुमार ने बताया कि अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के बैसनपुरवा निवासी राकेश कुमार पांडेय दिल्ली में काम करते हैं। शनिवार यानी 10 दिसंबर को दो युवक उनके घर पहुंचे और किसी फॉर्म को भरवाने का बहाना बनाकर उनके 14 वर्षीय भतीजे कार्तिक पांडेय उर्फ हर्ष को गांव के बाहर ले गए। वहां पहले से खड़ी बोलेरो में बैठाकर उन्होंने कहा कि फॉर्म खत्म हो गए हैं।
इसके बाद आरोपी कार्तिक को सुल्तानपुर–लखनऊ हाईवे होते हुए हैदरगढ़ ले गए और 12 टोल प्लाजा के पास एक जर्जर कमरे में उसे बंधक बना लिया। इसी दौरान किशोर ने मौके की नजाकत को समझते हुए चतुराई दिखाई। वह बहाने से छत पर पहुंचा और वहां से कूदकर भाग निकला। बाहर निकलते ही उसने आसपास के दुकानदारों को अपनी आपबीती बताई। किशोर की बात सुनकर ग्रामीण एकजुट हुए और भाग रहे एक बदमाश अमेठी जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र के फरीदगढ़ निवासी नुरैन को दबोचा।
पुलिस ने देर रात नुरैन से पूछताछ के आधार पर दो अन्य आरोपियों किशोर के गांव का ही शिवम शुक्ला और अमेठी के इन्हौना थाना क्षेत्र के पूरे भट्ठा निवासी फैजल को भी गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि इस पूरी वारदात की साजिश शिवम शुक्ला ने रची थी, जिसने अपने दोनों दोस्तों के साथ मिलकर 10 लाख रुपये फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी। मामले की आगे की जांच जारी है। यह भी पता लगा है कि दोनों परिवारों में कोई रंजिश भी थी।