Categories: अपराध

संपत्ति विवाद में हुई मारपीट

ऊंचाहार-संपति बंटवारे के विवाद में परिवारीजनों ने दंपती को मारपीट कर घायल कर दिया, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मामला क्षेत्र के अकोढ़िया गांव का है, गाँव निवासी रामकुमार पांडेय का उनके सगे भाई शिवकुमार पांडेय से संपति बंटवारे का विवाद चल रहा है।मंगलवार की शाम दोंनो पक्षों में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।आरोप है कि रामकुमार के घर पर परिवारीजनों ने लाठी डंडे से लैस होकर हमला कर दिया और रामकुमार व उसकी पत्नी गुड्डी देवी को मारपीट कर घायल कर दिया।
सूचना पर पीआरवी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया । कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि गुड्डी देवी की तहरीर पर सजंय, पवन, हर्षित व रीता के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

More From Author

You May Also Like