न्यूज़ डेस्क।
रायबरेली। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनूप कुमार मिश्र को उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन्स के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में फेडरेशन के जनपद संरक्षक का आजीवन दायित्व सौंपा गया।
शनिवार को लखनऊ में आयोजित यह सम्मान फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महामंत्री विनोद बुद्धिराम कनौजिया, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ एवं यू.पी. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह, प्रांतीय संरक्षक एस. पी. सिंह, रामविरज रावत (सचिवालय, उ.प्र.) तथा राष्ट्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रताप सिंह सहित कई शीर्ष पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अनूप कुमार मिश्र ने सदैव कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान, वेतनमान विसंगतियों के निस्तारण और कर्मचारियों-अधिकारियों के बीच समरसता स्थापित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
बताते चलें कि अनूप मिश्रा के संघर्ष और समर्पण की भावना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी।प्रांतीय अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि फेडरेशन कर्मचारियों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा जताया कि अनूप कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में रायबरेली इकाई संगठनात्मक रूप से और सशक्त होगी।
कार्यक्रम में विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों, संगठनों के पदाधिकारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और नवनियुक्त संरक्षक को शुभकामनाएं दीं।
