न्यूज नेटवर्क
रायबरेली जनपद में शिवगढ़ के भवानीगढ़ चौराहा से बहुदा मार्ग पर बेड़ारू के निकट लखनऊ की तरफ से 25 श्रमिकों को लेकर आ रही पिकअप पलट गई।
हादसे में पिकअप सवार एक श्रमिक की मौत हो गई और सात श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार जिला घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शिवगढ़ के बेड़ारू, अंबेडकरनगर देहली, देहली के रहने वाले 25 श्रमिक हर दिन लखनऊ काम करने पिकअप से जाते हैं। हर दिन की तरफ सभी श्रमिक लखनऊ के काम करने के बाद पिकअप से वापस लौट रहे थे।
शनिवार रात करीब 9 बजे पिकअप बेड़ारू के पास गोशाला के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बेड़ारू निवासी राम शंकर (45), राजू (48), अनिल कुमार (45), अंबेडकरनगर देहली निवासी रमेश (35), धर्मराज, देहली गांव निवासी रामनंद, ग्राम चितवनिया निवासी मंशाराम (45), सूरज (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी लाया गया।
जहां सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रेमसरन ने रामशंकर को मृत घोषित कर दिया गया। इस पर परिजन हंगामा करने लगे। पुलिस के समझाने के बाद भी परिजन रामशंकर को एंबुलेंस से लखनऊ ले गए। वहीं गंभीर रूप से घायल राजू, अनिल कुमार, रमेश , धर्मराज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष विन्ध्यविनय ने बताया कि पिकअप भाग गया है। जांच की जा रही है। चालक की तलाश की जा रही है। पिकअप शिवगढ़ की है। इसके मालिक का भी पता लगाया जा रहा है। पिकअप को कब्जे में लिया गया है।
