ऊंचाहार-अनियंत्रित कार सड़क किनारे लगी बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए पलट गई, घटना में कार सवार चार लोगों में एक महिला समेत दो लोग घायल हो गये, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार निवासी शिवकुमार शुक्ला भाई राजकुमार शुक्ला पत्नी अन्नपूर्णा शुक्ला व भतीजे अनुज शुक्ला के साथ शनिवार की सुबह प्रयागराज में संगम स्नान करके वैगनआर कार से घर वापस लौट रहे थे।तभी जसौली गांव के पास बने बाईपास पर कार अनियंत्रित होकर होकर सड़क किनारे लगी बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए पलट गई, घटना में अन्नपूर्णा 50 वर्ष व राजकुमार 45 वर्ष घायल हो गये, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि दो लोग घायल अवस्था में सीएचसी आये थे, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।