Categories:
आयोजन
सामूहिक यज्ञाेपवीत संस्कार में शामिल हुए 101 बटुक, महामंडलेश्वर ने दिया आशीर्वाद
न्यूज डेस्क। रायबरेली जनपद के डलमऊ में सनातन धर्म पीठ बड़ा मठ में सोमवार को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन हुआ। वाराणसी से आए आचार्यों ने विधि विधान से कार्यक्रम को संपन्न कराया।
सुबह से ही बड़ी संख्या में बटुक अपने परिजनों के साथ आश्रम पहुंचे। पहले बटुकों का मंडन कराया गया उसके बाद आचार्य सीताराम शास्त्री यज्ञोपवीत संस्कार की रस्म पूरी कराई।
बड़ा मठ के स्वामी दिव्यानंद गिरि ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष मठ में यज्ञोपवीत संस्कार का कराया जाता है। आयोजन में 101 बटुक शामिल हुए।
महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि ने सभी बटुकाें का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष पं. बृजेश दत्त गौड़, स्वामी रामचैतन्य गिरि, सुशील शास्त्री, उमाकांत मिश्र व सुधाकर मौजूद रहे।