मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। अपने कार्यालय में कार्य कर रहे अधिवक्ता को गाली गलौज के साथ पत्रावली फाड़ने समेत जान से मारदेने की धमकी देने को लेकर नाराज़ अधिवक्ता ने साथी अधिवक्ताओं के साथ मामले की शिकायत की कोतवाली में की है।
मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के हटका मजरे उमरन गाँव का है। गांव निवासी आशीष मिश्रा पेशे से अधिवक्ता है।उन्होंने ऊंचाहार थाना क्षेत्र के डाकपुर में अपना एक निजी कार्यालय बनाया है।जहां वो मुकदमे से जुड़े काम निपटाते है।उनका कहना है कि मंगलवार की सुबह वो कार्यालय पर बैठे हुए थे, तभी आरोप है कि गांव के कुछ लोग आये और गालीगलौज करने लगे।इसी बीच उसमें एक युवक ने मेज पर रखी किताब व पत्रावली फाड़ दी।आसपास के लोग जब मौके पर इकट्ठा हुए तो सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए।
बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य अधिवक्ता साथियों के साथ पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाल सजंय कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।