मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील के अधिकता भवन में तहसील बार एसोसिएशन द्वारा द्वारा अधिवक्ता दिवस के साथ दिव्यांग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने वरिष्ठ व दिव्याँग अधिवक्ताओं को फूलमाला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया है।
तहसील मुख्यालय स्थित अधिवक्ता भवन में मंगलवार को तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चन्द्र उपाध्याय की अध्यक्षता में अधिवक्ता दिवस के साथ ही दिव्याँग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में अधिवक्ताओं ने वाग्देवी मां सरस्वती व बाबू डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके व्यक्तित्व व जीवन शैली पर प्रकाश डाला और अपने अपने विचार व्यक्त किए।
दिव्याँग अधिवक्ता गजाधर लाल वर्मा को दिव्यांगता के तौर पर व पूर्व तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता शिवगोपाल सिंह, अवधेश कुमार पाण्डेय, राजेन्द्र प्रताप सिंह को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दिवस को सभी अधिवक्ताओं ने विधिवत मनाया और मिष्ठान वितरण किया।
इस दौरान बार महामंत्री अधिवक्ता चन्द्रमणि त्रिपाठी, अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार शुक्ल, अधिवक्ता आशीष कुमार मिश्र, अधिवक्ता गौरव श्रीवास्तव, अधिवक्ता दिग्विजय सिंह राठौर, अधिवक्ता अवधेश यादव, अधिवक्ता मुस्तकीम खान, अधिवक्ता मोहम्मद आज़म, अधिवक्ता इरफान मेंहदी, अधिवक्ता फरमान हैदर , शकील अब्बास रिज़वी शिवजी पाण्डेय धर्मेश पाठक समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।