ऊंचाहार (रायबरेली): तहसील क्षेत्र के ऊंचाहार, जगतपुर, रोहनिया के 119 ग्राम पंचायतों की साढ़े पांच लाख आबादी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए इटौरा बुजुर्ग ग्राम पंचायत के रामगंज गांव के पास 132 केवीए ट्रांसमिशन बनाया जाना है। तहसील स्तर पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबित होने के कारण राजस्व आवंटन समेत अन्य कार्यवाही नहीं हो सकी। इसके चलते लोगों को इस वर्ष गर्मी से निजात मिल पाने के आसार नहीं दिख रहे हैं।
बिजली की कटौती से क्षेत्र के किसान, व्यापारी व ग्रामीण सभी परेशान है। कभी-कभी तो बिजली की समस्या के चलते तहसील, ब्लाक समेत अन्य कार्यालयों में दिन भर शासकीय कार्य ठप हो जाता है। जन समस्या के मुद्दे को लगभग एक वर्ष पूर्व क्षेत्रीय विधायक डा मनोज कुमार पांडेय ने सदन में उठाया था। इसके बाद शासन ने तहसील प्रशासन से बिजली विभाग के नाम भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी।
कार्य की धीमी गति को देख दो जनवरी को विधायक ने मध्यांचल के तकनीकी निदेशक नीरज स्वरूप, मुख्य अभियंता ट्रांसमिशन विमल श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता वितरण राम अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार, अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन राजकुमार, अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह के साथ ट्रांसमिशन के निर्माण कार्य को जल्द शुरू कराने को एनटीपीसी में बैठक की थी। समय बीतने के बाद भी तहसील प्रशासन अभी तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर सका। इसके चलते अभी तक राजस्व आवंटन व टेंडर की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। लंबित प्रक्रियाओं के बीच गर्मी व बरसात के दिनों में लोगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के आसार नहीं दिख रहें हैं। और फाल्ट व कटौती के बीच बिजली के लो-बोल्टेज की समस्या से दो-चार होना पड़ेगा।
60 से 70 करोड़ रुपए का आएगा खर्च
विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि नए 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना में सरकार का लगभग 60 से 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अमावां, रघूपुर व डलमऊ ट्रांसमिशन की 45 से 65 किलोमीटर की दूरी होने व पुरानी तथा जर्जर लाइनों के कारण हमेशा फाल्ट की समस्या बनी रहती है। जमीन अधिग्रहण से लेकर टेंडर इत्यादि प्रक्रिया में करीब छह माह तक का समय लग सकता है। 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के बाद विद्युत उपकेंद्र समेत छोटी बड़ी लाइनों का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद क्षेत्रवासियों को लो वोल्टेज, कटौती व फाल्ट की समस्या से निजात मिलने के साथ ही निर्बाध विद्युत आपूर्ति होने लगेगी।
नौ बीघे जमीन पर बनेगा ट्रांसमिशन
एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि शासन के आदेश पर 132 ट्रांसमिशन की स्थापना के लिए इटौरा बुजुर्ग ग्राम सभा द्वारा गाटा संख्या 30, 31, 32, 33, 34, 36 तथा 07, 09, 11 का प्रस्ताव मिल चुका है। इसके बाद भूमि की लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा पैमाइश भी कराई जा चुकी है। जल्द ही उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड व मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नाम आवंटित कर दी जाएगी।
