मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। विधानसभा के सुदामापुर निवासी सुनील भारती,पत्नी पूनम व उनके दो छोटे-छोटे बच्चे समीक्षा और सृष्टि की गोली मारकर हत्या कर दी गई,जिसकी सूचना पर कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से शोक-संवेदना व्यक्त की। उन्हें विश्वास दिलाया कि आरोपियों पर कठोरतम कार्यवाही के लिए अधिकारियों से मिलकर खुलासा करने को अपील की जायेगी।
मृतक परिवार अमेठी जिले के थाना शिवरतनगंज के अहोरवा भवानी मे अपने परिवार के साथ किराए पर रहता था और मृतक एक सरकारी अध्यापक भी था जो ब्लॉक सिंहपुर के ही प्राथमिक विद्यालय में तैनात था। अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली-मारकर हत्या कर दी।
ऐसी घटना से परिवार डरा सहमा हुआ है मौजूदा सरकार मे अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस के डर नाम की चीज बिल्कुल भी नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि उच्च अधिकारियों से मिलकर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की अपील किया जायेगा। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके एवं सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाये।