मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार-तालाब की जमीन पर किये गए अतिक्रमण के मामले में जिलाधिकारी से की गई शिकायत पर पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाई की है।
नगर के खरौआ कुंआ निवासी इंद्रेश चौरसिया ने कुछ दिनों पूर्व नगर के गन्दा नाला के पास गाटा संख्या 4040 व 4043 जो राजस्व अभिलेखों में तालाब दर्ज है। उस पर अवैध तरीके से किये अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की थी।मामले में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित की अगुवाई में शनिवार की सुबह राजस्व निरीक्षक रत्नाकर शुक्ला, व छह सदस्यीय लेखपालों की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाई की है। तहसीलदार आकांक्षा दीक्षित ने बताया कि तालाब पर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए कब्जेदारों को चेतावनी देते हुए जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा हटवाया गया है।