Img 20241103 Wa0044

ऊंचाहार, रायबरेली: एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिर कर घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों व राहगीरों द्वारा एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

निहालीपुर मजरे कल्यानी निवासी कल्लू निषाद रविवार को मछली बेचने सलोन गया हुआ था। जहां से देर शाम बाइक से वापस घर लौट रहा था, तभी ऊंचाहार सलोन मार्ग पर एनटीपीसी गेट नंबर दो के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गया। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने स्थानीय लोगों की मदद से यह एंबुलेंस से घायल को अस्पताल पहुंचाया। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक की घर गंभीर अवस्था होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *