नागेश त्रिवेदी रायबरेली: सलोन जगतपुर मार्ग पर पंडित के पुरवा गांव के पास अज्ञात वाहन चालक ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया।
बालेपुर निवासी जंग बहादुर अपने दोस्त शशिकांत के साथ बाइक से मंगलवार को दीपावली की खरीदारी के लिए जगतपुर बाजार आ रहे थे। रास्ते में पंडित के पुरवा के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने घायल हो गए। चिकित्सक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया है दोनों युवकों को गंभीर व्यवस्था में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया। थाना प्रभारी अजय राय ने बताया है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली। शरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।