22 05 2022 Accident 2

हलोर
राजू (12 वर्ष) पुत्र शत्रोहन निवासी राजापुर मजरे पुरासी बीते शनिवार को सायं लगभग 5 बजे अपनी बाइक से हलोर चौराहे पर अपने पिता शत्रोहन के साथ पंखा बनवाने गया था। पंखा बनवाकर रात्रि लगभग 8 बजे पिता पुत्र वापस अपने घर आ रहे थे। वापस आते समय रास्ते में राजापुर गांव के पास अज्ञात डम्फर ने शत्रोहन की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर जोरदार होने के कारण राजू की मौके पर ही मौत हो गई और पिता शत्रोहन घायल हो गए।

हादसे के बाद चालक डम्फर सहित मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा परंतु पारिवारी जनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। परिजनों के पोस्टमार्टम से इंकार करने पर पुलिस ने पंचनामा कराया उसके बाद मृत किशोर राजू का अंतिम सरकार कर दिया गया।

घर का इकलौता चिराग बुझ जाने के कारण परिवार में मातम सा छा गया है। इकलौता बेटा ना रहने के कारण मां मातादेई को सदमा सा लग गया है। राजू के पिता शत्रोहन परदेश में मजदूरी कर परिवार चलाते थे। राजू कक्षा 7 का छात्र था। राजू तीन बहनों का इकलौता भाई था। माता-पिता का इकलौता चिराग बुझ जाने के कारण माता मातादेई पिता शत्रोहन व बहने लवली, डब्बू और आसू का रो रोकर बुरा हाल है।