अज्ञात कारणों से लगी आग, सिलिंडर में हुआ विस्फोट

न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली जनपद में शिवगढ़ थाना क्षेत्र के चंदापुर मजरे गूढ़ा गांव के किसान मनोज की झोपड़ी में बुधवार को अज्ञात कारणों से देर रात अचानक आग लग गई जिससे झोपड़ी में रखा सामान जल कर राख हो गए।

मनोज कश्यप परिवार के भरण पोषण के लिए गूढ़ा गांव में स्थित तालाब पर झोपड़ी बना कर सिंघाड़ा और मछली पालन करता है। आग की लपटों व चीखपुकार पर दौड़े ग्रामीण जब तक आग बुझाते तब तक उसमें रखे धान,गेहूं,स्मार्ट फोन,जरूरी कागजात और नकदी जल गई।

आग से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया गनीमत यह रही कि सिलेंडर का मलबा तालाब में गिरा नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पीड़ित की माने तो आग से करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है।

More From Author

You May Also Like