सलोन(रायबरेली) : सिटिजन स्कूल की बस शनिवार को सूंची में बच्चों को छोड़कर वापस लौट रही थी, तभी सूंची चौराहे के समीप अचानक बस का ब्रेक फेल हो गया।
मौके की गंभीरता को भांपते हुए बस चालक मोहम्मद असलम निवासी सलोन ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत का परिचय देते हुए बस को एक बिजली के खंभे से टकराकर रोक दिया।जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
विद्यालय प्रबंधक राकेश शुक्ला ने बताया कि बस का ब्रेक अचानक फेल हो गया था, लेकिन चालक ने समय रहते बस पर काबू पा लिया।घटना में किसी प्रकार की जनहानि या वाहन को गंभीर नुकसान नहीं हुआ है।
सूची चौकी प्रभारी स्वदेश कुमार ने बताया कि जिस समय बस का ब्रेक फेल हुआ, उस समय बाजार में भीड़भाड़ कम थी।चालक की तत्परता से बस सुरक्षित रूप से रोक ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।