Img 20241023 063934

वाराणसी। वाराणसी के भेलूपुर जल संस्थान के पास बुधवार दोपहर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई । जिसकी चपेट में आने से 11 मजदूर आ गए। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने आनन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर सभी मजदूरों को बाहर निकाला। हादसे में एक श्रमिक बबलू कौआसाथ थाना अदलहाट, जिला मीरजापुर की मौके पर मौत हो गई।‌
दो श्रमिकों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल विनोद का कहना है कि नीचे बेसमेंट की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और उसी के नीचे हम लोग दब गए। पुलिस का कहना है कि, हादसे की जानकारी के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही ठेकेदार की तलाश की जा रही है। अभी किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *