सलोन : सलोन में निर्माणाधीन दीवाल के नीचे दबकर राजगीर की मौत हो गई। राजगीर की मौत होने की घटना की जानकारी मिलने पर परिवारजनों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सलोन कस्बे के मिलकियाना के रतीपाल मिया साहब का फाटक की र महजहां के घर दीवाल बनाने के लिए गया था। दीवार बनाते समय अचानक दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में आने से रतीपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से रतीपाल को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। सीएचसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर अभी नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है। तहरीर मिली तो कार्रवाई की जाएगी।