Img 20240922 Wa0151

ऊंचाहार-जर्जर पेड़ गिरने की चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है,गनीमत रही कि बड़ी घटना होते होते बच गई।

पूरे तीर मजरे खरौली गाँव में रविवार की भोर अचानक जर्जर महुए का पेड़ भरभराकर लालबहादुर निषाद के दरवाजे रखी टीन शेड पर गिर गया, टीन शेड के नीचे सो रहा उनका बेटा मुकेश कुमार 21 वर्ष चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

पूर्व प्रधान दीपक निषाद ने बताया कि कई बार वनविभाग से लिखित तौर पर इस जर्जर पेड़ को कटवाने का प्रार्थना पत्र दिया गया था ,लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।इसके अलावा भी कई पेड़ जर्जर अवस्था में खड़े हुए हैं जिनके गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है।

  • सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में युवक सीएचसी आया है, जिसका उपचार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *