मंडलायुक्त ने सदर में कोर्ट के न्यायिक मामलों की समीक्षा 

मंडलायुक्त, लखनऊ डॉ0 रोशन जैकब ने आज तहसील न्यायालयों के कार्यो की समीक्षा के सम्बन्ध में तहसील सदर में एसडीएम कोर्ट एवं तहसीलदार कोर्ट के न्यायिक कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खतौनी डिजिटलीकरण, अंशनिर्धारण, ई परवानो व बंधक भूमि का खतौनी पर अंकन, अविवादित वरासत,खसरा पड़ताल, खतौनी में त्रुटियों कापरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाए। जिससे कि आईजीआरएस पोर्टल और संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शिकायतें कम से काम आए। इसके उपरांत मंडलायुक्त ने तहसील में भूलेख अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने संरक्षित पत्रावलियों के रखरखाव उनकी सुरक्षा संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि परिसर की साफ सफाई और सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए।इसी दौरान मण्डलायुक्त ने अधिवक्ताओं और नगर पालिका की समस्याओं को भी सुना।

इस अवसर पर एडिशनल कमिश्नर राधेश्याम, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा,अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, नगर मजिस्ट्रेट जीतेन्द्र श्रीवास्तव व तहसील के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

More From Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like