न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में लालगंज के बेलहनी ग्राम पंचायत के युवा ग्राम प्रधान अखिलेश यादव ने दिल्ली में अपने ग्राम पंचायत को युवा ग्राम सभा बनाने के तौर तरीके सीखे। डॉ अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय मॉडल युवा ग्राम सभा कार्यशाला में उन्होंने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान युवाओं में लीडरशिप विकसित करने के लिए टिप्स दिए गए। ग्राम प्रधान अखिलेश यादव ने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय एवं जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सहयोग से मॉडल युवा ग्राम सभा पहल की परिकल्पना करते हुए मॉडल युवा ग्राम सभा कार्यशाला का आयोजन किया था।
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा वारी युवाओं को सही दिशा में ले जाकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
ग्राम प्रधान अखिलेश यादव ने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने का अवसर उन्हें मिला जिसे वह ग्राम पंचायत में लागू करने का हर संभव प्रयास करेंगे। गांव मैं लोगों को मूलभूत सुख सुविधाओं के लिए लोगों को इधर-उधर भागना ना पड़े इसके लिए बाहर संभव प्रयास करेंगे।
ग्राम प्रधान के प्रयासों की बदौलत थी उनकी ग्राम सभा को मुख्यमंत्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अखिलेश की नई सोच ने ग्राम सभा में एक बदलाव की बयार बहाई है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
