Oplus 1026oplus_1026

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली: शनिवार ऊंचाहार विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय ने आज रोहनिया कमालपुर में निर्मित विशाल पटेल पार्क में आयोजित पटेल जयंती एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश का किसान और देश का नौजवान कभी सरदार पटेल को भूल नहीं सकता जब कुछ शक्तियां देश को खंड-खंड में बांटने पर तुली थी उस समय सरदार पटेल ने मजबूती से इसका विरोध किया और देश को एक सूत्र में बांधने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विधायक ने कहा कि सरदार पटेल सदैव अन्नदाताओं की चिंता किया करते थे उन्होंने अपने पूरे जीवन काल किसानों को उनके उत्पादन का मूल्य प्राप्त हो इसकी लड़ाई लड़ी भारत के गृहमंत्री रहते हुए उन्होंने कभी देश की सुरक्षा और देश के स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं किया सरदार पटेल सदैव देश की आंतरिक एकता को बल देने का काम किया देश सदैव ऐसे लोह पुरुष सरदार पटेल के कार्यों को याद रखेगा श्री पांडे ने कहा कि आज देश की आने वाली पीढ़ी को सरदार पटेल के इतिहास को पढ़ने की आवश्यकता है और उसके अनुकरण की आवश्यकता है जब देश में तमाम ऐसी अराजक और देश को कमजोर करने वाली शक्तियां पनप रही हूं जो कहीं जात के नाम पर कहीं धम के नाम पर और भाषा के नाम पर देश की एकता को कमजोर करने का प्रयास कर रही हूं उसे समय सरदार पटेल के किए गए कार्यों को याद करने और उसका अनुसरण करने की आवश्यकता है। इस मौके पर विधायक मनोज पांडेय ने कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरदार पटेल की मूर्ति पर माला पहना कर उन्हें नमन किया उसके पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 101 समाजसेवी व जनप्रतिनिधि व माला पहनकर के सम्मानित किया वहीं हाई स्कूल व इंटर में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को भी सम्मानित करने का काम किया इस अवशर पर प्रधान गुड्डू पटेल प्रधान दिनेश पटेल प्रधान विश्राम पटेल प्रधान के के पटेल पूर्व प्रधान पीतांबर पटेल रोशन पटेल राजकुमार पटेल क्षेत्र पंचायत सदस्य राम से जीवन पटेल अर्जुन पटेल प्रधान पवन मिश्रा प्रधान राधे यादव प्रधान अंकुर द्विवेदी प्रधान सौरव यादव दशरथ पटेल डॉक्टर हर्षवर्धन द्विवेदी ब्लॉक प्रमुख राकेश पासी छोटू पासी छोटेलाल पासी झगड़ु पासी अमित मिश्रा आदि प्रमुख रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *