Img 20240930 Wa0081
 रायबरेली, ऊंचाहार: जसौली गांव के पास एनएचएआई द्वारा बनाये गये अंडर पास में पानी भरने से आवागमन बाधित हो गया है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है।
जसौली गांव के पास रायबरेली प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। राहगीरों के आवागमन को एनएचएआई विभाग द्वारा अंडरपास बनाया गया है। जल निकासी न होने से बरसात का पानी अंडरपास में भर गया है। जिससे स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों व राहगीरों का आवागमन बाधित हो गया है।
सोमवार को ग्राम प्रधान शमशाद अहमद, विमलेश कुमार, अनवर खान, दिनेश कुमार, अनीस आदि ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *