रायबरेली : हरचंदपुर थाने में शनिवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने लोगों की फरियाद सुनीं। उनके सामने राजस्व, आपसी रंजिश और महिला उत्पीड़न सहित तमाम शिकायतों को लेकर लोग आए। जिनका अधिकारियों ने निराकरण कराया। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष और राजस्व अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच की जरूरत हो तो उसकी गहना से पड़ताल अवश्य करें।
समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए और शिकायतों के निस्तारण पेपर पर ही नहीं, जमीनी स्तर पर भी दिखे। डीएम ने कहा कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करें। दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही हो।
जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर समस्याओं को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने थाना दिवस रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर को भी देखा। कहा कि रजिस्टर में दर्ज विवादों को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाए।
