न्यूज़ डेस्क : ग्राम पंचायत कचनावां में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने महाराजगंज ड्रेन (नइया नाला) पर पुल बनवाने की मांग की, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ नइया नाला के किनारे पहुंच कर जमीनी हकीकत देखी। चौपाल में आई शिकायतों को निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान ग्रामीण राजेश कुमार व विमलेश कुमार ने परिवार रजिस्टर की नकल दिलाने की मांग की, सुशीला ने आवास दिलाने, ननकई ने व्यक्तिगत शौचालय, अंकित ने हैंडपंप की मरम्मत कराने की मांग की। मौके पर पंचायत सचिव मोहम्मद जावेद ने ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया।
पूरे विपत के ग्रामीणों ने गांव में बिजली के पोल न होने से कनेक्शन कराने में हो रही परेशानी की शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीण सुरेश, लहरी, ओमप्रकाश, रामनरेश ने नइया नाला (महारजगंज ड्रेन) पर पुल बनवाने की मांग की। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मौके पर जाकर हकीकत जानी ओर ग्रामीणों को पुल निर्माण कराने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
चौपाल के बाद सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय कचनावां का निरीक्षण किया। विद्ालय निरीक्षण के दौरन बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर प्रश्न हल कराए। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारी तरुण कुमार से विद्यालय से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान बीडीओ गौरी राठौर, एडीओ पंचायत वीरेंद्र कुमार, एडीओ आइएसबी धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रोहित चौरसिया आदि मौजूद रहे।