मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। आवारा सांड के हमले से एक महिला आरक्षी समेत तीन लोगों को घायल करने के साथ जमकर उत्पाद मचाया। सांड के हमले से महिला आरक्षी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया जबकि अन्य दो घायलों में बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रविवार की शाम पीआरवी में तैनात महिला आरक्षी विजय लक्ष्मी कोतवाली परिसर में अपनी बच्ची को घुमा रही थी, तभी सांड ने उन पर हमला कर दिया, आरक्षी के शोर मचाने पर जब लोग पहुंचे तो सांड वहां से भाग गया, जबतक लोग मदद के लिए पहुंचते तबतक भगदड़ में आरक्षी घायल हो गई। सोमवार की सुबह नगर के रामलीला मैदान के पास डलमऊ कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला विक्रम 8 वर्ष पुत्र सिकन्दर पर सांड ने हमला करके उसे घायल कर दिया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया।बताया जा रहा है कि विक्रम बद्दा मियां का पुरवा मजरे ऊंचाहार देहात गाँव में रविवार को बुआ के घर आया था, जहां से घर जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गया था।
इसके अलावा बददा मियां का पुरवा मजरे ऊंचाहार देहात गाँव निवासी रामबक्श 62 वर्ष पुत्र नन्हेलाल सोमवार की सुबह घर पर मवेशियों को चारा दे रहा था। उसी दौरान आवारा सांड ने उस पर हमला कर घायल कर दिया, परिजनों की मदद से उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में दो लोग सीएचसी आये थे, जिसमें घायल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
उधर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चन्द्र जायसवाल ने नगर में आवारा सांड के हमले का संज्ञान लेकर सांड का रेस्क्यू करवाया और उसे स्थानीय गौशाला में भेज दिया है।