• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंची मृतक की पत्नी ने तीन अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 5, 2024
    समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंची मृतक की पत्नी ने तीन अन्य आरोपितों के गिरफ्तारी की मांग

    मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के उपरहितन गांव में समारोह के दौरान हुई शैलेन्द्र की मौत के मामले में मृतक की पत्नी ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर मामले में दर्ज दूसरे प्रार्थना पत्र के आधार पर कार्रवाई की माँग की है। सीओ की के आश्वासन पर में मृतक की पत्नी परिवारजनों और ग्रामीणों के साथ घर वापस चली गई। इस मामले में पुलिस ने पूर्व से ही नामित बालअपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

    गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के उपरहितन मजरे डेलोली गांव में सोमवार को गांव निवासी राम खेलावन के घर में शादी समारोह था। दी समारोह में शामिल होने के लिए उनके दामाद शैलेंद्र कुमार अपने भाई संदीप कुमार के साथ पहुंचे थे। दोनों सालोन थाना क्षेत्र के गोटिया तिवारीपुर गांव के रहने वाले हैं।

    जानकारी के मुताबिक प्रशांत तिवारी और राहुल तिवारी निवासी पूरे उपरहितन किसी को गाली दे रहे थे जिस पर शैलेन्द्र ने गली देने से मना किया। जिस पर आक्रोशित होकर प्रशांत और राहुल ने मिलकर शैलेन्द्र पर हमला कर दिया। विरोध में शैलेन्द्र का भाई संदीप मौके पर पहुंच कर अपने भाई को बचाने लगा तभी उसे भी पकड़कर मारने लगे। जब लोगों को जानकारी हुई तो वो बचाव के लिए दौड़े लेकिन तब तक शैलेन्द्र और संदीप की हालत गंभीर हो चुकी थी। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने दोनों भाइयों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

    शैलेन्द्र की हालत ज्यादा खराब होने पर लखनऊ में किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर मंगलवार की सुबह इलाज की दौरान उसकी मृत्यु हो गई। वहीं छोटे भाई संदीप की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने मामले में सक्रियता दिखाई और उसी रात में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में संलिप्त एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया।

    गुरुवार को मामले ने नया मोड़ ले लिया जब मृतक शैलेन्द्र मौर्य की पत्नी सुनीता मौर्या अपने परिवारजनों के साथ ही ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंची और बताया कि वह अपने पति व देवर के साथ सोमवार को अपनी छोटी बहन की शादी में शामिल होने गई थी। इसी दौरान पैसों की छीना झपटी का विरोध करने पर पति व देवर के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। मारपीट में घायल पति की ईलाज के दौरान मौत हो गई वहीं उसका देवर संदीप की गम्भीर है जिसका ईलाज जारी है। मृतक की पत्नी सुनीता मौर्या ने चार को नामजद करते हुए तहरीर दी है।

    सीओ अरुण कुमार नौहवार की मौजूदगी में कोतवाल संजय कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिसका बाद मृतक की पत्नी आश्वासन से संतुष्ट होकर अपने परिवारजनों एवं ग्रामीणों के साथ वापस आने घर चली गई। उधर पुलिस ने गुरुवार मुकदमे में नामित किशोर प्रशान्त तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

    कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मृतक शैलेन्द्र मौर्य की पत्नी सुनीता मौर्या गणमान्य और परिवारजनों के साथ कोतवाली आकर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार को शिकायती पत्र देकर कुल चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। जिसमें से एक पहले से ही नामजद था। नामित किशोर प्रशान्त तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। अन्य नामितों की तलाश और साक्ष्य संकलन के साथ ही कार्रवाई की जा रही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *