22 05 2022 Accident 2

सड़क हादसे में बेटे की मौत, मां की हालत नाज़ुक

न्यूज़ डेस्क: भाई के साली की शादी में सम्मिलित होने जा रहे बाइक सवार मां बेटे अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं अस्पताल में घायल मां का इलाज चल रहा है।

गदागंज के धमधमा निवासी सुमित मौर्य रविवार की रात अपनी मां कलावती को बाइक से लेकर पूरे छीटू सिंह मजरे सवैया हसन गांव स्थित भाई के साली के वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। सनबिरवन गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों व स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने सुमित मौर्य को मृत घोषित कर दिया।

वहीं उसकी मां कलावती का इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि युवक को मृतक हालत में सीएचसी लाया गया था।

कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक सियाराम राजपूत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। शिकायती पत्र मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Similar Posts