• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    सड़क पर लकड़बग्घा देख दोनों तरफ लग गया जाम

    News Desk

    ByNews Desk

    Feb 11, 2025
    सड़क पर लकड़बग्घा देख दोनों तरफ लग गया जाम

    ऊंचाहार-लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर सड़क के बीचोंबीच सड़क पार करते समय लकड़बग्घा घायल हो गया,जिसके बाद वो लगभग 30 सेकंड तक सड़क पर खड़ा रहा, जिससे वहां से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया, वहीं इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

    रायबरेली प्रतापगढ़ जिले की सीमा पर सबीसपुर के पास सोमवार की रात एक लकड़बग्घा सड़क पार करते समय किसी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया, दोंनो तरफ से आ रहे वाहनों को देख वो सड़क पर खड़ा हो गया, जिससे लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर गुजर रहे वाहन सड़क पर खड़े हो गये।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे जंगल की तरफ भगा दिया।वहीं लकड़बग्घा दिखाई देने से आसपास के गंगा कटरी इलाके के गांवों में दहशत व्याप्त है।

    वनदरोगा दिनेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है,टीम को मौके पर भेजा गया है।