मोहम्मद इसराइल ऊंचाहार रायबरेली
ऊंचाहार, रायबरेली। सर्राफा व्यवसायी के बेटे की नृशंस हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि अपहरण के दिन ही उसकी हत्या की गई थी। शोभित के शरीर पर एक दर्जन पर अधिक वार किए गए थे।
विदित हो कि कोतवाली क्षेत्र के मदारीगंज मजरे सराएं परसू सर्राफा व्यवसायी राकेश कौशल के बेटे शोभित कौशल को शुक्रवार हत्यारोपी धर्मेंद्र को बिठाकर गया था और वापस लौटकर नहीं आया। वापस लौटकर आए धर्मेन्द्र को पिता व सहयोगी व्यापारियों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया और बेटे के अपहरण की तहरीर दी थी। जिसके बाद शोभित का शव शनिवार को सरपतहा नहर के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था। जिसको लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने राज्य मार्ग जाम करके हंगामा किया था। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा था। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शुक्रवार को ही शोभित की हत्या किये जाने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक शोभित कौशल के शरीर पर 14 वार किए गए थे। उसके शरीर पर 14 जगह पर चोटों के गम्भीर निशान मिले हैं।