• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    शादी के एक महीने बाद ही दुल्हन अपने प्रेमी संग लाखो रुपये के गहने और पचास हजार रुपये कैश लेकर रफूचक्कर हो गई।

    News Desk

    ByNews Desk

    Mar 22, 2025
    दूल्हा बनकर पहुंचा युवक, पत्नी ने रूकवाई शादी

    सलोन (रायबरेली) : सलोन थाना क्षेत्र में लुटेरी दुल्हन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां शादी के एक महीने बाद ही दुल्हन अपने प्रेमी संग लाखो रुपये के गहने और पचास हजार रुपये कैश लेकर रफूचक्कर हो गई।

    घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।लेकिन पुलिस ने कार्यवाही के बजाए पीड़ित पति को थाने से भगा दिया।पीड़ित युवक ने अब एसपी को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

    सलोन थाना अंतर्गत फैजुलाल का पुरवा निवासी अरुण लोधी की शादी पूरे धोबाइन झाला मजरे धमधमा थाना गदागंज निवासी काजल के साथ 13 फरवरी को हुई थी। अरुण ने दिये शिकायती पत्र में बताया कि शादी के बाद वह मजदूरी करने चला गया।जबकि दोनों बहनें माता पिता के साथ लगभग 15 दिनों से अस्पताल में थे। उसी दौरान उसकी दुल्हन ने घर से जेवर और नकदी लेकर भागने का प्लान बनाया। इस काम मे उसके प्रेमी शिवकरण और साथी हिमांशु ने साथ दिया।

    18 मार्च की दोपहर उसकी पत्नी काजल और प्रेमी ने मिलकर घर मे रखे पचास हजार रुपये नगद ,बहनों के शादी के आभूषण छागल, हाफ पेटी, सोने का झुमका मंगल सूत्र, माथ बेंदी समेत लाखो का आभूषण लेकर फरार हो गई।

    पीड़ित पति अरुण के मुताबिक जब वह अपनी लुटेरी दुल्हन और उसके प्रेमी की शिकायत लेकर सलोन थाने पहुँचा था, तो उसे पुलिस ने वहां से भगा दिया। जिसके बाद पीड़ित युवक एसपी डॉक्टर यशवीर सिंह के यहां शिकायत लेकर पहुँचा। सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षो को एसडीएम के यंहा पेश किया गया था। लड़की ने प्रेमी संग जाने की बात कही, जिसके बाद उसे प्रेमी संग भेज दिया गया।