• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    विद्युत बकाया दारी को लेकर विभाग ने निकाली रैली

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 7, 2024
    जब तक नहीं मिलेगी पुरानी पेंशन तब तक जारी रहेगा अटेवा का संघर्ष

    न्यूज़ डेस्क: बिजली विभाग ने ओटीएस योजना को लेकर कमर कस ली है इसके लिए शनिवार को 2 किलोमीटर से अधिक की रैली निकाली गई इसमें विभाग के संविदा कर्मी एसडीओ अवर अभियंता गण टीजी 2 कर्मी थे नेतृत्व अधिशासी अभियंता ने किया।
    15 दिसंबर से चलने वाली ओटीएस योजना 31 जनवरी तक चलेगी वर्तमान में उप मंडल क्षेत्र में 27000 उपभोक्ता ऐसे हैं जो ओटीएस योजना के अंतर्गत आ रहे हैं।

    इन उपभोक्ताओं में ट्यूबवेल घरेलू औद्योगिक एवं निजी उपभोक्ता है इनका लगभग लाखों रुपए बकाया है विभाग चाहता है कि ओटीएस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता लाभ उठाकर रुपया जमा कर दें इसके लिए हरचंदपुर उपकेंद्र से हरचंदपुर थाना के सामने से होते हुए विकासखंड हरचंदपुर, हरचंदपुर गांव ग्राम सभा कंडौरा रघुवीरगंज बाजार महाराजगंज रोड से वापस लौटकर बिजली विभाग पहुंची।

    रैली में अधिशासी अभियंता एके सिंह उप मंडल अधिकारी संजीव वर्मा अवर अभियंता दयानंद शाह एवं उपकेंद्र रहवां के अवर अभियंता अमृत पाल टीजी 2 अजय कुमार संविदा कर्मी बलराम सिंह महेश पुत्तन समेत दर्जन भर से अधिक कर्मी थे।