न्यूज़ डेस्क: रायबरेली के खालसा चौक पर चांदपुर कोठी के सामने स्थित है मार्केट के बेसमेंट व शोरूम में लगी रविवार को अचानक भीषण आग लग गई। बिल्डिंग के बगल में है केनरा बैंक शाखा के साथ कई दुकानों में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग पर काबू पाने में जुटे दमकल विभाग के कर्मचारी ।
पानी की किल्लत से जूझ रहा विभाग
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पांच दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किए, लेकिन पानी कमी बाधा बन गई। कुछ गाडियां जलकल तो कुछ फायर ब्रिगेड कार्यालय से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
लाखों का बताया जा रहा नुकसान
आग लगने से करोड़ों के नुकसान का लोग अंदाज लगा रहे हैं। आग किस गोदाम में लगी यह भी किसी को नहीं पता चल पा रहा है। सभी जगह से धुआं निकल रहा है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आग बुझा ली जाएगी।