• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    मनबढ़ युवकों ने बुजुर्गों को पीटा, पुलिस से शिकायत

    News Desk

    ByNews Desk

    Nov 11, 2024
    Screenshot 2024 1111 212248

    रायबरेली: पुलिस की सुस्त कार्यशैली के कारण दबंगों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं। सोमवार को मेला देखने गए बुजुर्ग को लाठी डंडों से दो लोगों ने मिलकर जमकर पीटा,विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की दी धमकी,पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
    महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बिलास मजरे जमुरावा गांव के श्री केशन का कहना है कि गांव के दो लोग सोमवार को मेला देखने के लिए साथ लेकर हमें गए और नहर के किनारे गिरा कर जमकर पीटा मारपीट में श्री कृष्ण को गंभीर चोट आई है।
    आसपास के लोगों ने किसी तरह विवाद को शांत कराया। मामले की शिकायत श्री कृष्ण ने पुलिस से कर आरोपी तो पर कार्रवाई की गुहार लगाई है मैं पुलिस का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *