Img 20241016 073520

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार बुजुर्ग घायल, हालत गंभीर

मोहम्मद इसराइल, ऊंचाहार, रायबरेली। चारपहिया वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार बुजुर्ग घायल हो गया है, उसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के पूरे अली नकी निवासी मोहम्मद शफीक 65 वर्ष पुत्र मोहम्मद अनस गुरुवार को बाइक से किसी काम से ऊंचाहार आया था, दोपहर घर वापस लौट रहा था।तभी नवाबगंज थाना क्षेत्र के ब्रहमौली तिराहे के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बोलेरो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, घटना में वो सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे सीएचसी पहुंचाया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Similar Posts