रायबरेली: प्रतिदिन बढ़ते हादसे चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। इधर सर्दी के साथ कोहरे ने भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में हादसों का खतरा और बढ़ गया है। हादसों को कम करने के लिए प्रशासन द्वारा अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
ढाबा, पेट्रोल पंप समेत अन्य जगहों पर ट्रैक्टर ट्राली समेत अन्य वाहन मौत बनकर खड़े हो जाते हैं। रिफ्लेक्टर न लगा होने से पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन सवार इन्हें देख नहीं पाते। और इनसे टकराकर जान अपनी जान गंवा बैठते हैं। यातायात माह बीतने के बाद भी अभी तक वाहनों में रिफ्लेक्टर लगवाने को लेकर प्रशासन द्वारा अभियान नहीं चलाया गया है।
कस्बा से लेकर प्रमुख चौराहों तक हाईवे तथा सड़कों पर सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली व मिट्टी की ढुलाई कर रहे डंपरों समेत सभी वाहन बिना रिफ्लेक्टर के सरपट दौड़ रहे हैं। इनके पिछले हिस्से में लाइट न होने से रात में पीछे चलने वाले वाहनों के साथ हादसे की संभावना बनी रहती है। अब सर्दी के मौसम में कोहरा भी पड़ने लगा है। ऐसे में हादसों की आशंका अधिक बढ़ गई है।
ट्रैक्टर ट्रालियों समेत सड़क पर फर्राटा भरने वाले इन वाहनों पर विभाग कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिससे वाहन चालक रिफ्लेक्टर लगाने की जरूरत भी नहीं समझ रहे हैं। हाईवे व सड़क किनारे बिना रिफ्लेक्टर लगे ट्रैक्टर ट्राली समेत ट्रक व डंपर समेत अन्य वाहनों के खड़े होने से कई बार हादसे हो चुके हैं। इस दौरान लोगों को अपनी जान देकर इनके लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ती है। रात के समय में ये वाहन ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे हैं।
राहगीरों की जरा सी चूक मौत का कारण बन जाती है परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के नजर से यह वाहन काफी दूर हैं।सड़कों पर चल रहे सैकड़ों वाहन मानकों की अनदेखी कर सवारियां ढोने वाले वाहन से लेकर निजी वाहन तक में रिफ्लेक्टर नजर नहीं आते हैं। सीओ अरूण कुमार नौहवार ने बताया कि बिना रिफ्लेक्टर के वाहन चलाना कार्यवाई के दायरे में आता है। ट्रैक्टर ट्रालियों समेत अन्य वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाए जा रहे हैं। बिना रिफ्लेक्टर के वाहन पाए जाने पर कार्यवाई की जाएगी।
हादसों से नहीं ले रहे सीख
मार्च 2024 में तिवारी पुर निवासी युवक गोरे लाल किसी आवश्यक कार्यवस बाइक से सवैया तिराहा जा रहे थे। तभी जमुनापुर चौराहा के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराकर वह घायल हो गए थे। और लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
जनवरी 2021 में रामसांडा निवासी युवक हिमांशु बाइक लेकर जमुनापुर चौराहा जा रहे थे। तभी ऊंचाहार डलमऊ राजमार्ग पर गांव के पास ही वाटिका ढाबा के पास सड़क किनारे खड़ी पिकप से टकराकर घायल हो गए थे, और परिजन सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इसी गांव निवासी वेदप्रकाश मौर्य दिसंबर वर्ष 2018 में किसी कार्य से मेजरगंज गए हुए थे। जहां सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर मौके पर ही इनकी मौत हो गई थी।