ऊंचाहार, रायबरेली। उपभोक्ताओं के गलत बिजली के बिल समेत जर्जर पोल और नंगे तार बदलने के नाम पर कर्मचारियों द्वारा रुपए मांगने की शिकायत पर अधिकारियों द्वारा संतोष जनक जवाब न देने पर नाराज़ क्षेत्रीय विधायक ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विधानसभा क्षेत्र के अलग गाँव से आए उपभोक्ताओं ने अपनी अपनी लिखित समस्या बताई। विधायक ने समस्या का समाधान कराने के लिए गाँव में व्यापक प्रचार प्रसार के साथ कैम्प लगाकर बिजली का बिल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित गंगा भवन में गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक मनोज कुमार पाण्डेय ने जगतपुर 132 केवी के ट्रांसमिशन बनने में विलम्ब होने पर अधिकारियों शीघ्र कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। इस दौरान गलत बिजली बिल, जर्जर पोल, नंगे तार बदलने समेत कई शिकायतें आईं।
डलमऊ में लगे कैम्प में कम बिल दुरुस्त हुआ, डलमऊ एसडीओ द्वारा एक ही दिन में 198000 रुपए के बिल रिवाइज करने के नाम पर 105000 रुपए का बिल बनाया उपभोक्ता के संतुष्ट न होने दूसरी बार में 74000 और फिर तीसरी बार में 54000 रुपए का बिल बनाया इसपर विधायक ने नाराजगी जताई। सुरौली मजरे चिचौली गाँव निवासी संकठा प्रसाद चौरसिया के घर के पास जर्जर खंभा बदलने पर दस हज़ार रुपए मांगने का आरोप लगाया।
डलमऊ के कल्याणपुर बेंती गांव निवासी रामगुलाम ने शिकायत किया कि उनके घर के पास करीब पांच अन्य घर हैं। जहां बिजली के नंगे तार लगे हैं। गांव में नंगे तार बदल कर केबल तार लगा दिया गया लेकिन उनके घर के पास नंगा तार बदलकर केबल तार लगाने के नाम पर ठेकेदार द्वारा दस हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। उसरी गाँव में पंद्रह खंभे टूटे हैं जो बल्ली के सहारे चल रहे हैं। भनवामऊ में पांच खंभे टूटे हैं जेई से शिकायत के बाद भी कई महीनों से नहीं बदला गया किसी दिन कोई हताहत होने की आशंका है।
कजियाना सहित सात गांव में आदि में नंगे तार बदलने का अधूरा कार्य छोड़ कर चले गए। सभी शिकायतों पर विधायक मनोज कुमार पाण्डेय सख्त हुए और सम्बंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने समस्या का समाधान कराने के लिए गाँव में व्यापक प्रचार प्रसार के साथ कैम्प लगाकर बिजली का बिल दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान नीरज स्वरूप निदेशक तकनीकी मध्यांचल , मुख्य अभियंता ट्रांसमिशन, राम प्रीत प्रसाद मुख्य अभियन्ता विद्युत, अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार, अधिशाषी अभियंता धीरेन्द्र सिंह, अधिशाषी अभियन्ता डलमऊ मुन्नू सिंह समेत एसडीओ और जेई मौजूद रहे।