बिजली कटौती से प्रभावित हो रही बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई

ऊंचाहार (रायबरेली): यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं इसकी तैयारी में जी जान से जुट गए हैं। शाम से देर रात तक और भोर में चार बजे से सुबह तक पढ़ाई का क्रम चल रहा है। इस बीच शाम सुबह व रात में हो रही अघोषित बिजली कटौती उनके लिए समस्या पैदा कर रही है। जिससे बच्चों व उनके अभिभावकों में रोष व्याप्त है।

इन दिनों अधिकांश छात्र बोर्ड परीक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे हैं। ऐसे में लगातार बिजली गुल होने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। छात्रों का कहना है कि वे शाम सुबह व रात के समय पढ़ाई करते हैं, और बिजली कटौती से उनकी पढ़ाई का समय बर्बाद हो जाता है। रामसांडा निवासी तेज बहादुर, उमेश कुमार, संदीप कुमार, विजय कुमार आदि अभिभावकों ने भी इस समस्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे अंकों से परीक्षा में उत्तीर्ण हों। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से उनके बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है।

दौलतपुर निवासी आरएन, विकास, रीता गुलरिहा निवासी पंकज, रिंकू, सोनालिका तथा जमुना पुर निवासी मान्यता आदि छात्र-छात्राओं का कहना है कि त्योहारों की तरह बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर शासन को स्थानीय विद्युत व्यवस्था के प्रति विशेष निर्देश जारी करना चाहिए। जिससे कटौती कम हो सके और बच्चों की पढ़ाई में बाधा ना उत्पन्न हो। यदि इसी तरह से कटौती होती रही तो हमारे भविष्य अंधकार में हो जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए विद्युत विभाग परीक्षा के दौरान कम से कम बिजली कटौती करें।

विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सर्द मौसम की वजह से लाइन में फाल्ट आ जाने पर ठीक करने में परेशानी होती है। फिर भी आपूर्ति को बाहर रखने का प्रयास किया जा रहा है।

Similar Posts