न्यूज़ डेस्क।
शिवगढ़ के पुरानगंज चौराहे पर संचालित होटल पर नया पुरवा मजरे तौली के अरविंद पुत्र रामचंद्र समोसा खा रहे थे। इसी दौरान एक युवक आया अरविंद से बात करने लगा।
पहले बातों में उलझा और फिर कहने लगा कि हमने कभी बुलेट नहीं चलाई चाभी दो चलाकर देखते हैं। चाभी मिलते ही वह बुलेट लेकर चला गया। काफी समय बीतने के बाद भी न लौटा तो खोजबीन शुरू की गई, लेकिन युवक का कहीं सुराग नहीं लगा।
पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी श्यामकुमार पाल का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।