• Fri. Sep 26th, 2025

    Sashakt News

    सच्ची और सशक्त ख़बर

    बगैर मुआवजा जमीन पर कब्जा करने का आरोप

    News Desk

    ByNews Desk

    Dec 28, 2024
    बगैर मुआवजा जमीन पर कब्जा करने का आरोप

    नागेश त्रिवेदी रायबरेली
    रायबरेली प्रयागराज मार्ग पर जिंगना गांव के पास आधा दर्जन किसानों ने बगैर मुआवजा दिए गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों पर गेहूं की फसल को ग्रेटर से नष्ट कर कब्जा करने का आरोप लगाया है।

    ऋपूरे पंडित, रोझइया भीखम शाह, गोकुलपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार त्रिवेदी,राम शंकर मिश्रा, राम नारायण मिश्रा, लल्लन मिश्रा, सुशील कुमार, प्रशांत त्रिवेदी, राज बहादुर मौर्य का आरोप है कि दो साल पहले गंगा एक्सप्रेसवे के अधिकारियों द्वारा जमीनों का अधिग्रहण किया गया।

    गंगा एक्सप्रेसवे तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की आपसी खींचतान में अधिग्रहण के बाद भी भूमि का मुआवजा नहीं मिला। शुक्रवार को लेखपाल, राजस्व निरीक्षक नायब तहसीलदार की मौजूदगी में बगैर नोटिस बैनामा मुआवजा दिए हुए ग्रेटर से गेहूं की फसल को नष्ट करते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया गया। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने बताया है कि सभी किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा।