न्यूज़ डेस्क: नव वर्ष 2025 के अवसर पर कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ में अटेवा पेंशन मंच डलमऊ, प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ श्री नंदलाल रजकई से मिलकर नव वर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
अटेवा डलमऊ संयोजक प्रकाश चंद्र यादव ने ने कहा की नया वर्ष हम सभी शिक्षक कर्मचारियों के जीवन में OPS रूपी खुशी लेकर आएगा ऐसी उम्मीद करता हूँ उन्होंने संगठन की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी, सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं समस्त BRC स्टाफ को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की।
कार्यक्रम में अटेवा डलमऊ के संयोजक प्रकाश चन्द्र यादव ,कोषाध्यक्ष विपिन वर्मा, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री, सियाराम सोनकर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष रामप्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष अनीता मौर्या,मंत्री देवेंद्र यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष रंजीता,वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सोसाइटी के डायरेक्टर मिथिलेश मौर्य, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष सत्येश सिंह, धर्मेंद्र यादव ताराचंद शिव बहादुर भारती शिव प्रकाश नितिन नादान ब्लॉक MIS राघवेंद्र यादव लिपिक चंद्रधर द्विवेदी लोकेश मौर्य विनय मौर्य शैलेंद्र कुमार कीर्ति मनोहर शुक्ला दुर्गेश मिश्रा सर्वेश शुक्ला बृजेश बाजपेई आनंदपाल सिंहआदि शिक्षक उपस्थित रहे।*